आज का विषय बहुत ही खास विषय हैआज के विषय में हमने बात की है कामयाबी की कामयाबी किसे नहीं चाहिए हर व्यक्ति कामयाब होना चाहता है और कामयाबी पर सबका अधिकार भी है
परंतु इस प्रकृति में कामयाबी के कुछ रहस्य छुपे हैं कुछ नियम है जिनका हमें पालन करना है उनको समझना है।
तभी हम कामयाब हो सकते हैं आज मैं आपके साथ कामयाबी के कुछ रहस्यात्मक नियमों पर चर्चा करना चाहूंगी आप भी इस चर्चा पर अपना मत व्यक्त करें।
कभी आपने सोचा है एक कामयाब व्यक्ति के पीछे उसकी कामयाबी का क्या रहस्य रहा होगा। मुझे भी यह बात काफी समय बाद समझ आई कामयाबी का एक नियम है दूसरों को कामयाब करना यह 100% सत्य है और बहुत बड़ा रहस्य है प्रकृति का, मैं इस बात को सिद्ध कर सकती हूं।
एक शिक्षक कब बहुत कामयाब माना जाता है ??जब उसके शिष्य भी उसी की तरह कामयाब होते है। जब हमें पता चलता है यह बच्चा इस शिक्षक से पढ़कर अव्वल अंको से उत्तीर्ण हुआ हैं तो इसके पीछे क्या नियम लागू होता है शिक्षक ने अपने शिष्यों को कामयाब किया, तो वह भी कामयाब हो गया उसके पास और बच्चे आए सीखने के लिए वह शिक्षक यह नहीं सोचता कि मैं अगर अपनी शिक्षा को अपने शिष्यों में बांट दूंगा तो मेरा ज्ञान खत्म हो जाएगा अपितु अपने शिष्य को कामयाब करने पर एक शिक्षक की भी प्रसिद्धि बढ़ती है हम जब भी कोई कार्य करें तो हमें यह बात अवश्य ध्यान रखनी चाहिए कि हमारी वजह से दूसरों की भलाई जरूर हो
एक व्यापारी तभी कामयाब होता है जब वह खुद के मुनाफे से पहले अपने कस्टमर के बारे में सोचें। आज के समय में वही कंपनी ब्रांड बनती है जो अपने कस्टमर को क्वालिटी सर्विस देते हैं इसके पीछे भी यही नियम लागू होता है कोई भी कंपनी पहले अपने कस्टमर्स को क्वालिटी सर्विस देती है जिससे उनकी कामयाबी जुड़ी होती है।click here buy gulaab jamun
कभी किसी प्रसिद्ध डॉक्टर के बारे में सोचिए जो अपने मरीजों को ठीक करने के लिए उनके साथ दिमाग से नहीं दिल से जुड़ता है अपने हर मरीज को ठीक करने के लिए वह मेहनत करता है उनकी जटिल समस्याओं को सुलझाता है मरीज को ठीक करना उसका सर्वप्रथम कर्म है उसका एक ही कर्म होता है कि उसे उस मरीज को ठीक करना है मतलब उसको शारीरिक रूप से कामयाब करना है और जब मरीज ठीक हो जाता है तो मरीज ठीक होने के बाद उस अच्छे डॉक्टर के विषय में और लोगों से बताता हैं जिससे डॉक्टर को कामयाबी मिलती है
सोचिए आप किसी कंपनी में कार्यरत है जब आप कंपनी के लिए अच्छा कार्य करते हैं जिससे कंपनी की ग्रोथ होती है तो वह कंपनी भी आपके ग्रोथ का ख्याल रखती है तो जब आपने कंपनी को कामयाब किया तो कंपनी ने भी आपको कामयाब किया
इस विषय पर गहनता से विचार करिएगा और सोचिए की दूसरों को फायदा पहुंचा कर हमें क्या फायदा है इस संदर्भ में आप भी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं
Very nice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery nice 😘 😘
ReplyDeletewow very nice
ReplyDeleteNice😊
ReplyDeleteGood one 👌👍👍
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteIt's very true if u gave ur 100% then you will receive also a good result
ReplyDeleteVery nice 👌
ReplyDeleteYes inspiring thought.....I agree
ReplyDelete